

चंदौली जिले में RPF और अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 65 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Chandauli: शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदौली जिले में मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और अलीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 65 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की और बिहार राज्य के रहने वाले 11 तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई अलीनगर थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप की गई, जहां लंबे समय से शराब तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर रेलवे मार्ग का इस्तेमाल कर अवैध शराब बिहार ले जाने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और अलीनगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में घेराबंदी की।
RPF व अलीनगर पुलिस की कार्रवाई में 11 गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान एक संदिग्ध समूह को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनके बैग और अन्य सामान से विभिन्न ब्रांड की कुल 65 लीटर से ज्यादा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 80,000 रुपये आंकी गई है।
सरकारी लाभ के बदले अश्लील प्रस्ताव: चंदौली में प्रधान पति पर लगे गंभीर आरोप; पढ़ें पूरी खबर
गिरफ्तार किए गए सभी 11 आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों से हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे शराब को छोटे-छोटे पैकेटों में छिपाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते थे। बिहार में शराबबंदी के चलते वहां अवैध शराब की तस्करी एक बड़ा मुनाफे का सौदा बन चुका है, जिसका फायदा ये गिरोह उठा रहे थे।
आरपीएफ और अलीनगर पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इस संयुक्त कार्रवाई की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि शराब तस्करी जैसे अपराधों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और समाज में शांति व व्यवस्था बनी रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने भी इस कार्रवाई के लिए टीम को बधाई दी है और भविष्य में भी इस तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि जल्द ही शराब तस्करी से जुड़े अन्य नेटवर्क पर भी कार्रवाई की जाएगी।