हिंदी
बरेली में शनिवार देर रात बड़ा बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात लगभग 11 बजे पटेल ढाबे के सामने उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पार कर रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
भीषण सड़क हादसा
Bareilly: बरेली में शनिवार देर रात बड़ा बाईपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनकी 12 वर्षीय बेटी और टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात लगभग 11 बजे पटेल ढाबे के सामने उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क पार कर रहे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर टेंपो को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। टेंपो आगे के हिस्से में बुरी तरह फंस गया था। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर हटवाया।
रायबरेली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ओवरब्रिज से लटका, मची भगदड़
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि टेंपो में सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी पंकज सिंह, उनकी पत्नी सरिता सिंह (44) और बेटी अंशिका सवार थे। परिवार पास के एक बारातघर में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था।
हादसे में सरिता सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि पंकज सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
Raebareli Crime: रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
पंकज और सरिता की 12 वर्षीय बेटी अंशिका तथा टेंपो चालक जाहिद गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी भिजवाकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, कैंटर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है।