रायबरेली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ओवरब्रिज से लटका, मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया के पास तेज रफ्तार टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे लटक गया।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया के पास तेज रफ्तार टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ते हुए ओवरब्रिज से नीचे लटक गया। हादसे के बाद टैंकर करीब 30 फीट नीचे झूलता नजर आया, जिससे वहां गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से वाहन सड़क से फिसल गया। चमत्कारिक रूप से चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन वह घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही भदोखर पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से टैंकर को ऊपर खींचने का प्रयास जारी है, जिससे हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

Raebareli: ट्रकों से अवैध वसूली पर पीटीओ और चालक पर गिरी गाज, परिवहन विभाग में मचा हड़कंप

राहगीरों ने बताया कि टैंकर को लटका देखकर सबके होश उड़ गए थे। फिलहाल, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन

रायबरेली जिले में यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। यातायात माह के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। इसका एक मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सामने आया, जहाँ एक लोडर पर कई लोग असुरक्षित तरीके से यात्रा करते दिखे।

यह घटना लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोडर पर क्षमता से अधिक लोग सवार हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोग बिना किसी सुरक्षा उपाय के यात्रा कर रहे थे।

Raebareli News: डीएम-एसपी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ये दिए निर्देश

नियमों का उल्लंघन रोका जा सके

स्थानीय राहगीर अजीम, जो ऊंचाहार के निवासी हैं, ने बताया कि नवंबर माह में प्रशासन यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ब्रजेश कुमार, आशीष कुमार और इरफान जैसे अन्य निवासियों ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि नियमों का उल्लंघन रोका जा सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 November 2025, 2:20 PM IST