Raebareli News: डीएम-एसपी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ये दिए निर्देश

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

Raebareli: रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

बैठक का मुख्य एजेंडा राजमार्गों पर अवैध कटों को बंद कराने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, नेशनल हाईवे को मॉडल सेफ रोड के रूप में विकसित करने, ब्लैक स्पॉट्स के निवारण, अतिक्रमण हटाने तथा प्रवर्तन कार्रवाई को प्रभावी बनाने पर केंद्रित रहा।

Raebareli News: एसआईआर करने गए महिला बीएलओ और लेखपाल! प्रधान ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी जानकारी ली। बीएसए व डीआईओएस से शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा गार्ड ऑन की तैनाती के संबंध में जानकारी ली तथा समय समय पर विद्यालयों में संचालित पुराने वाहनों की फिटनेस आदि के संबंध में हुई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि जो भी शिक्षण संस्थान अपने यहां सुरक्षा गार्ड और वाहनों की फिटनेस नहीं रखते हैं उनको नोटिस जारी किया जाए। नगर पालिका से गोरा बाजार मधुबन अतिक्रमण कार्यवाही की जानकारी लेते हुए सब्जी मंडी अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानकविहीन व पुराने हो चुके वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाए तथा रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस पेट्रोलिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।

Road Accident in Raebareli: रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर जारी, दो हादसों में हुई तबाही; जानें पूरा मामला

डीएम ने निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। हिट एंड रन मामलों में परिवहन विभाग को कराधान अधिनियम/नियमावली के अंतर्गत प्रतिकार कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, डीआईओएस संजीव सिंह, एआरटीओ अरविंद यादव, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, एसीएमओ डॉ. अरविंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 November 2025, 2:16 AM IST