हिंदी
सलोन कोतवाली क्षेत्र में एस आई आर करने गए लेखपाल और महिला बीएलओ के साथ मारपीट करने वाले प्रधान और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली में क्षेत्रीय लेखपाल व बीएलओ द्वारा आम जनमानस के एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा था।
थाने में मौजूद लोग
Raebareli: रायबरेली की सलोन कोतवाली क्षेत्र में एस आई आर करने गए लेखपाल और महिला बीएलओ के साथ मारपीट करने वाले प्रधान और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे अहिरन मोहद्दीनगर मजरे पालही पुर में महिला बीएलओ आरती यादव और लेखपाल अविनाश भारती के साथ पालही पुर के ग्राम प्रधान दीपक यादव ऑयर उसके पिता व साथियों पर कार्य स्थल पर पहुंचकर व्यवधान पहुंचाने और मारपीट करने का आरोप लगा है।
कोतवाल राघवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली। ग्राम पूरे अहिरन मोहद्दीनगर पाल्हीपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली में क्षेत्रीय लेखपाल व बीएलओ द्वारा आम जनमानस के एसआईआर (SIR) फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा था।
इसी दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान दीपक यादव पुत्र कृष्णा यादव द्वारा अपने पिता कृष्णा यादव पुत्र नोखई के साथ मिलकर लेखपाल व बीएलओ के साथ अभद्रता करते हुए प्रपत्रों को फाड़ दिया गया तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। उक्त प्रकरण के संबंध में थाना सलोन पर मुकदमा दर्ज किया है।
Raebareli DM का बड़ा आदेश! धान खरीद का भुगतान निर्धारित समय सीमा के अन्दर किसानों के खातों में हो
थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुकदमा में अभियुक्तगण दीपक यादव (ग्राम प्रधान) व उसके पिता कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।