हिंदी
यूपी के बाराबंकी से रविवार को दुखद घटना सामने आयी है। लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर अनवारी गांव के पास रविवार देर रात एक डंपर की चपेट में आने पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बाराबंकी में सड़क हादसा
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनवारी गांव के पास रविवार देर रात एक डंपर की चपेट में आने पर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
कुर्सी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सीतापुर जिले के महमूदाबाद कस्बा निवासी तंजीम (22 ) और समीर (20), निवासी महमूदाबाद, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। दोनों युवक सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी थे और लखनऊ से अपने घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। हालांकि इससे पहले अनवारी गांव निवासी सूरज राठौर ने निजी वाहन से दोनों घायलों को लखनऊ स्थित इंट्रिगल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है। 3 युवक सीतापुर के महमूदाबाद निवासी बताए जा रहे हैं। जो लखनऊ से घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद तत्काल पीआरवी और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। लेकिन घंटों तक कोई मदद नहीं पहुंची। इसके बाद अनवारी निवासी सूरज राठौर ने अपनी निजी गाड़ी से घायलों को लखनऊ के इंटीग्रल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज जारी है।