

राबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के निजामपुर गांव के रहने वाले रामकेवल ने आजादी के बाद गांव में पहली बार हाई स्कूल की परीक्षा पास की अब राहुल गांधी ने भेजा ये उपहार पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के निजामपुर गांव के रहने वाले रामकेवल ने आजादी के बाद गांव में पहली बार हाई स्कूल की परीक्षा पास की इसकी चर्चा चारों ओर है इसको लेकर के सांसद राहुल गांधी ने राम केवल को पत्र लिखा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बाराबंकी कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया पत्र लेकर राम के बल के गांव निजामपुर पहुंचे।
राहुल गांधी के द्वारा दिया गया पत्र देकर सम्मानित
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान ने गांव निजामपुर मजरे अहमदपुर मे राम केवल रावत को राहुल गांधी के द्वारा दिया गया पत्र देकर सम्मानित किया। रामकेवल के लिए लिखे गए पत्र में राहुल गांधी ने पूरे गांव में पहली बार परीक्षा पास करने पर रामकेवल को दिल से बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सांसद तनुज पुनिया ने ग्रामीणों की समस्या सुनी
आगे उन्होंने कहा बाबा भीमराव अंबेडकर भी रास्ते की रूकावटों को पार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अलग मुकाम हासिल किया था ठीक उसी प्रकार आप भी भविष्य में सारे संकटों को पार करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करें इसी प्रकार आगे बढ़े। दौरान सांसद तनुज पुनिया ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले राम केवल रावत पुत्र जगदीश प्रसाद रावत को सम्मानित किया, जो निजमापुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। क्योंकि आजादी के बाद से अब तक कोई भी छात्र दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण नही कर पाया था ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अब्दुल्लाह शेर खान, ब्लाक अध्यक्ष डा भस्मा प्रसाद मिश्र, जिला सचिव मनीष रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसिफ मुन्ना, भानू वर्मा, अकील अहमद, विकास वर्मा, मिथिलेश कुमार गौतम, हरिनाम चौरसिया, विवेक कुमार साहिल, दीप चन्द्र रावत, मोहम्मद दिलशाद, बबलू, शिव कुमार पूर्व प्रधान, मिथिलेश कनौजिया , इरफान इदरीसी आदि लोगो मौजूद थे ।
Moradabad Accident: भाजपा नेता की स्कार्पियो से मासूम की मौत, चालक फरार; जानें पूरा मामला