

अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से हो चुका है नाम परिवर्तन का प्रस्ताव
बलरामपुर: बलरामपुर स्टेट का प्राचीन यतीमखाना शहरवासियों के व्यापार का केंद्र बन चुका है जहां महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, उक्त काम्प्लेक्स के विधिवत शुभारंभ और महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह के प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह एंव पूर्व विधायक मंगलदेव सिंह ने मांग की कि यह मोहल्ला अब यतीमखाना के नाम से ना जाना जाय।
प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति
जिस पर महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने समर्थन करते हुए अध्यक्ष नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू से आग्रह करने के लिए अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस को इंगित किया। जिस पर अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि पूर्व में ही इसका संज्ञान लेते हुए यतीमखाना को महाराजा पुरम करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से किया जा चुका है।
दूसरी घटना
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां जिले के कौवापुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से शौच करने निकला था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
युवक ट्रेन की चपेट
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बलरामपुर जिले थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर स्टेशन के पास शौच करने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी ट्रेन ने चालक ने कौवापुर स्टेशन मास्टर राहुल कुमार को दिया। 25 वर्षीय लालजी वर्मा सुबह घर से शौच करने के लिए निकला था। इसी दौरान वह कौवापुर स्टेशन के पास दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट में आग जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।
Crime News: सम्भल में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप