Maharajganj: हर घर जल योजना का बना मजाक! औचक निरीक्षण में निकली भारी कमियाँ, संस्था को दिया गया सख्त हिदायत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा योजना का कार्य समापन की ओर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 May 2025, 6:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे हर घर जल योजना का कार्य समापन की ओर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लगातार ग्रामीणों की शिकायत आ रही है कि पानी की सप्लाई में बाधाएं आ रही है।

जल जीवन मिशन के तहत काम समापन की ओर

जल जीवन मिशन के तहत काम समापन की ओर

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे हर घर जल योजना का कार्य समापन की ओर है। ऐसे में लगातार ग्रामीणों की शिकायत आ रही है कि पानी की सप्लाई में बाधाएं आ रही है।

जिले के अधिशासी अभियंता ने औचक निरीक्षण किया

ग्रामीणों को पानी की सप्लाई में बाधा आ रही थी। जिसके लिए जिले के अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ ने मंगलवार को लगातार औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय न जाकर सुबह-सुबह सीधा सिंदुरिया ग्राम का रुख किया। इस गांव में चल रही पेयजल योजना की हकीकत जानने का प्रयास किया। यह औचक निरीक्षण न केवल अधिकारियों के लिए चेतावनी साबित हुआ, बल्कि ग्रामीणों को भी उम्मीद की एक नई किरण दिखी।गाँव पहुँचते ही निरीक्षक ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर पेयजल योजना की स्थिति पूछी।

तकनीकी खराबी से बाधित हुआ पानी की व्यवस्थआ

इस दौरान निरीक्षक ने पाया कि मोटर में तकनीकी खराबी थी। जिसके कारण जल आपूर्ति बाधित है। उन्होंने तत्क्षण संबंधित जूनियर इंजीनियर को फोन कर मौके पर बुलाया और निर्देश दिया कि मोटर को तत्काल ठीक कराया जाए।  जिससे गाँव की जल आपूर्ति सुचारु रूप से चालू हो सके। इसके बाद अधिशासी अभियंता बिना किसी को जानकारी दिए सीधा फरेंदा की ओर रवाना हो गए। वहाँ उन्होंने छिटाई बुज़ुर्ग ग्राम में पेयजल योजना के लिए चल रहे भूमि विवाद का निपटारा किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में अनावश्यक विलंब न किया जाए।

इसी संदर्भ में निरीक्षक ने धानी ब्लॉक के रेठिया और झागपार ग्रामों का निरीक्षण किया, जहाँ पेयजल योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की। कार्यों की धीमी गति और कुछ स्थानों पर मानकों के अनुरूप कार्य न होने पर उन्होंने ऋत्विक-कोया निर्माण कंपनी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि 1 जून तक कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए और योजना का लोकार्पण सुनिश्चित कराया जाए।

अधिशासी अभियंता के इस औचक निरीक्षण से विभागीय अधिकारियों में हलचल है। ग्रामीणों ने उनकी सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि इसी तरह निगरानी बनी रहे तो विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 14 May 2025, 6:20 PM IST