Crime in Sonbhadra: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने एक ही पेड़ पर लटककर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पेड़ से लटकती लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 14 May 2025, 6:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के गड़वानी गांव में मंगलवार को एक प्रेम जोड़े की पेड़ से लटकती लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 19 वर्षीय अशोक खरवार और 18 वर्षीय सीता कुमारी, दोनों निवासी गड़वानी, ने एक साथ फांसी लगाई है। हालांकि, उनकी आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों ने तेंदू के पेड़ पर गमछा और दुपट्टा का सहारा लेकर फांसी का फंदा लगाया। शव लटकते हुए देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी सिटी डॉ. चारु द्विवेदी और चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया भी पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर घटना की जांच-पड़ताल की। जॉच के दौरान उन्होंने घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा की और युवकों के पारिवारिक स्थिति के बारे में जानने का प्रयास किया।

चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बातचीत में बताया, प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है, लेकिन अन्य सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हम जांच में जुटे हुए हैं ताकि सही तथ्य सामने आ सकें। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या दोनों ने किसी मानसिक दबाव के कारण आत्महत्या की या अन्य कोई कारण है।

घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का मानना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, और इस कारण उन्होंने ऐसा कड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि यदि परिवार वाले इसकी जानकारी देते तो शायद यह दुखद घटना टल सकती थी।

परिजनों में इस घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के निवासी अब शोकाकुल हैं और दोनों परिवारों की स्थिति देखकर उनकी आंखों में आंसू हैं। ग्रामीणों के अनुसार, अशोक और सीता की शादी की बात चल रही थी, लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो पाई।

स्थानीय पंचायत के लोगों ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह आत्महत्या की घटनाएँ समाज में बढ़ती चिंता का विषय बन गई हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को मानसिक तनाव से निपटने के लिए उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है।

पुलिस अब दोनों युवकों के परिवारों के बयानों को दर्ज कर रही है और मामले की जानकारी जुटा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों का प्रेम प्रसंग किस स्तर पर गया था।

Location : 

Published :