अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी: विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम की सूचना, पढ़ें पूरी खबर

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में बम और आतंकवादी होने की सूचना मिली। सुबह 5:58 बजे ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रोककर आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते ने करीब 42 मिनट तक जांच की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 November 2025, 10:59 AM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह हड़कंप मच गया जब भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में बम और आतंकवादी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। ट्रेन को तुरंत अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और पूरे प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया।

रोकी गई विक्रमशिला एक्सप्रेस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रविवार तड़के करीब 5:58 बजे की है। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचते ही रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि ट्रेन में संदिग्ध व्यक्ति और बम हो सकता है। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रशासन ने तुरंत प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ट्रेन को रोका और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जांच शुरू कर दी।

एटा में भीषण हादसा: चलते कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा; इलाके में मचा हड़कंप

सूचना फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग प्लेटफॉर्म पर उतरकर इधर-उधर भागने लगे, जबकि कुछ यात्री अपने सामान की सुरक्षा में जुट गए।

आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ते की संयुक्त जांच

रेलवे पुलिस (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड यूनिट को भी बुलाया गया। टीमों ने ट्रेन के सभी कोचों की बारीकी से जांच की। हर बर्थ, लगेज रैक और टॉयलेट तक की तलाशी ली गई। करीब 42 मिनट तक चली इस जांच में किसी भी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली और यात्रियों को वापस अपने कोच में बैठाया गया।

कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

जांच पूरी होने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि “विक्रमशिला एक्सप्रेस की पूरी जांच की गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीमों ने सभी डिब्बों की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। संभवतः यह किसी शरारती तत्व द्वारा दी गई फर्जी सूचना थी।” इसके बाद सुबह करीब 6:40 बजे ट्रेन को सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया गया।

आधी रात की गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का बड़ा बयान, जानें पोस्ट कर क्या बोले?

कुछ दिन पहले भी मिली थी फर्जी बम सूचना

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी एक अन्य ट्रेन में बम की सूचना मिली थी, जो बाद में झूठी निकली। अधिकारियों का मानना है कि लगातार मिल रही ऐसी फर्जी सूचनाएं सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा रही हैं। रेलवे प्रशासन ने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 2 November 2025, 10:59 AM IST