एटा में भीषण हादसा: चलते कंटेनर में लगी आग, चालक झुलसा; इलाके में मचा हड़कंप

थाना मलावन क्षेत्र के कगरोल गांव के पास चलते कंटेनर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर धू-धू कर जल उठा। आग में चालक झुलस गया जबकि आसपास अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 November 2025, 10:35 AM IST
google-preferred

Etah: एटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। थाना मलावन क्षेत्र के कगरोल गांव के पास शनिवार देर रात एक कंटेनर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। कंटेनर चालक आग की लपटों में झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

पटना से गुड़गांव जा रहा था कंटेनर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह कंटेनर पटना से गुड़गांव की ओर जा रहा था। जब यह मलावन थाना क्षेत्र के कगरोल गांव के पास पहुंचा, तभी वाहन के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें कंटेनर के नीचे से ऊपर तक फैल गईं। चालक ने किसी तरह वाहन रोककर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह आग की चपेट में आ चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया और कंटेनर धू-धू कर जल उठा।

कैंची धाम से लौटते वक्त बड़ा हादसा: 60 फीट गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 16 पर्यटक घायल, 2 की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना राहगीरों ने तुरंत थाना मलावन पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ करीब एक घंटे तक लगातार पानी डालती रहीं, जिसके बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।

पुलिस ने बताया कि चालक को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। चालक की पहचान अरुण कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पटना का निवासी बताया जा रहा है।

शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा कारण

घटना के प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कंटेनर के इंजन या बैटरी सेक्शन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लगी। कंटेनर में कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, फिर भी आग बहुत तेजी से फैली। मलावन थाना प्रभारी ने बताया कि आग का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। कंटेनर पूरी तरह जल गया है, लेकिन किसी बड़े विस्फोट से बचाव हो गया। मौके पर फायर यूनिट और पुलिस टीम मौजूद है।

नोएडा और मेरठ में तैनात इस इंस्पेक्टर के नाम 14 करोड़ की प्रॉपर्टी, सहारनपुर में हुआ खुलासा

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिसमें आग की लपटें कई फीट ऊंचाई तक उठती दिखीं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुलिस और फायर कर्मियों की मदद से राहत कार्य में भाग लिया।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

एटा प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस टीम ने कंटेनर के अवशेष को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। चालक के बयान और वाहन की स्थिति के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 2 November 2025, 10:35 AM IST