हिंदी
नैनीताल जिले में दोगांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां दिल्ली से आए पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर 60 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायल हैं। सभी पर्यटक कैंची धाम से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे। घटना में घायल दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दिल्ली के बदरपुर इलाके से आए 16 पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर दोगांव क्षेत्र में 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पर्यटकों का यह समूह कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करौली के दर्शन करने गया था। शनिवार की रात सभी श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (UP-14 नम्बर वाहन) से दिल्ली लौट रहे थे। जब वाहन ज्योलीकोट के पास दोगांव इलाके में मटियाली बैंड पर पहुंचा, तभी मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग खाई के ऊपर तक आने में असमर्थ थे, जिससे बचाव कार्य में काफी कठिनाई हुई।
दिल्ली में रविवार को साफ आसमान, पर हवा अब भी खराब; जानें कितना पहुंचा AQI
राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिये सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दो पर्यटकों, गौरव बंसल (38) और एक अन्य व्यक्ति (पहचान जारी) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
श्याम सिंह बोरा ने बताया,“यह हादसा देर रात करीब 11:30 बजे हुआ। सड़क पर अंधेरा था और मोड़ बहुत तीखा था। ड्राइवर का नियंत्रण छूटने से वाहन सीधे खाई में गिर गया। हमारी टीम ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।” उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क की फिसलन हादसे का कारण मानी जा रही है।
घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई घायलों को सिर, रीढ़ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। दो लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी घायल दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के निवासी हैं और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
नैनीताल प्रशासन ने पहाड़ी रास्तों पर सफर करने वाले पर्यटकों से अपील की है कि रात के समय ड्राइविंग से बचें और मोड़ वाले इलाकों में धीमी गति से वाहन चलाएं।