हिंदी
राजधानी दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहेगा और तापमान 18 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। लेकिन वायु प्रदूषण अब भी खतरनाक स्तर पर है। AQI 233 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है।
दिल्ली की हवा अब भी जहरीली
New Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि तापमान में गिरावट के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है, लेकिन प्रदूषण से फिलहाल राहत नहीं मिली है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 233 दर्ज किया गया है। यह "खतरनाक" श्रेणी में आता है। राजधानी में PM2.5 का स्तर 228 और PM10 का स्तर 150 तक पहुंच गया है, जिससे हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्तर बच्चों, बुजुर्गों और सांस या हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए बेहद हानिकारक है। दिवाली के बाद से दिल्ली का AQI लगातार खराब बना हुआ है, हालांकि शुक्रवार की तुलना में इसमें मामूली सुधार दर्ज किया गया है।
दिल्ली का AQI 233
दिल्ली सरकार की ओर से प्रदूषण रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जैसे पानी का छिड़काव, निर्माण स्थलों पर रोक और वाहनों पर पाबंदियां। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इन उपायों का असर सीमित रहा है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लोग सुबह और शाम के समय आउटडोर गतिविधियों से बचें, मास्क पहनें और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
Weather Update: पहाड़ों से उतरी ठंड, मैदानों में भी कंपकंपी, जानिए कब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में बारिश की संभावना बेहद कम है। रविवार को आसमान साफ रहेगा, जबकि सुबह और शाम हल्की धुंध छाई रहेगी। इस महीने में औसतन 5 से 6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार सूखे हालात बने रहने के आसार हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश की कमी ही प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजहों में से एक है, क्योंकि बारिश न होने से हवा में मौजूद धूल और धुएं के कण नीचे नहीं बैठ पाते।
दिल्ली में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस की जा सकती है। रात के समय तापमान 13 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि दिन में गर्म कपड़ों की जरूरत नहीं होगी।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर के मध्य तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी और कड़ाके की सर्दी का असर दिसंबर से दिखेगा।
रविवार को सूर्योदय सुबह 6:34 बजे और सूर्यास्त शाम 5:36 बजे होगा। दिन में हल्की हवा चलेगी, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन प्रदूषण का असर अभी बरकरार रहेगा।