डेढ़ साल बाद शिक्षक को मिला न्याय का आसरा, कोर्ट आदेश पर लूट-दंगे में पांच पर केस

थाना बृजमनगंज अंतर्गत डेढ़ साल पूर्व घटित एक संगीन मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों के विरुद्ध लूट, मारपीट, दंगा और एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Brijmanganj (Maharajganj):  थाना बृजमनगंज अंतर्गत डेढ़ साल पूर्व घटित एक संगीन मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों के विरुद्ध लूट, मारपीट, दंगा और एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला 6 दिसंबर 2023 को बनगढ़िया तिराहे पर घटित हुआ था, जब प्राथमिक विद्यालय बहेरवां में कार्यरत शिक्षक महेंद्र कुमार को बेरहमी से पीटते हुए उनसे तीन हजार रुपये लूट लिए गए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र कुमार, जो कि ग्राम जंगल जरलहवा थाना पनियरा के निवासी हैं, घटना के दिन विद्यालय से पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बनगढ़िया तिराहे पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद पांच लोगों ने उन्हें रोका और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने शिक्षक को मोटरसाइकिल से गिरा दिया, वाहन में तोड़फोड़ की और उनके पास से नकदी लूट ली। पीड़ित शिक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

थक-हारकर महेंद्र कुमार ने न्यायालय की शरण ली। विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी एक्ट महराजगंज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पष्ट आदेश जारी किया और पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना बृजमनगंज के प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अब संतोष सिंह, आदर्श सिंह, गोपाल (सभी निवासी ग्राम सहजनवा बाबू), महेश (ग्राम सभा मटिहनवा), और राजेश (ग्राम सभा पृथ्वीपालगढ़ टोला लोधपुर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गहन विवेचना शुरू

इन आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में गहन विवेचना शुरू कर दी है।

डेढ़ साल बाद दर्ज हुआ मुकदमा

यह मामला न केवल न्याय की धीमी प्रक्रिया को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पीड़ित यदि न्यायालय की शरण ले तो देर से ही सही, लेकिन उसे न्याय मिल सकता है। डेढ़ साल बाद दर्ज हुआ यह मुकदमा अब पीड़ित शिक्षक के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 July 2025, 4:08 PM IST