

महराजगंज में महिला से छेड़खानी के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। मारपीट में एक व्यक्ति की नाक कटी गई और कई लोग घायल हो गए। जानिए क्या है पूरा मामला?
पीड़ित
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बागापार चौकी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां एक महिला से छेड़खानी के बाद शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस विवाद में एक व्यक्ति की नाक कटने और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
महिला के साथ हुई छेड़छाड़
दरअसल, पीड़ित पक्ष के अनुसार, उनके घर की महिला शौच के लिए बाहर गई थी। उसी समय गांव के करन पुत्र राम अचल ने महिला से अशोभनीय व्यवहार करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और आपत्तिजनक बातें कहने लगा। महिला ने इसका विरोध किया, तो करन ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनके साथ भी जमकर मारपीट हुई। इस हमले में एक व्यक्ति की नाक कट गई और अन्य को गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार बागापार पुलिस चौकी पहुंचा, जहां से उन्हें कोतवाली भेजा गया। पीड़ित का कहना है कि इलाज चल रहा है और वह काफी डरा हुआ है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब मामले की जानकारी बागापार चौकी प्रभारी से ली, तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जांच में जुटी पुलिस
गौरतलब है कि ये मामला एक महिला के साथ छेड़छाड़ से शुरू हुआ था। जो कि देखते ही देखते बड़े विवाद मे बदल गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की नाक काट दी। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने के बाद, कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान करने में जुट गई है।