Accident in Fatehpur: शराब, शक और शातिर वार! जानिए फतेहपुर में सीसीटीवी कैसे बना मौत की कारण

जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अढ़ावल गांव में एक मामूली विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया। घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग काशीशंकर की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई।

फतेहपुर: जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अढ़ावल गांव में एक मामूली विवाद ने जानलेवा मोड़ ले लिया। घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग काशीशंकर की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह घटना 25/26 जून की रात की है। मृतक काशीशंकर अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी गांव का ही रहने वाला अंशू उर्फ अभिषेक अवस्थी वहां पहुंचा। आरोपी शराब के नशे में था और आते ही गाली-गलौज करने लगा। उसने आरोप लगाया कि काशीशंकर ने जो सीसीटीवी कैमरा लगाया है, उसकी दिशा उसके घर की तरफ क्यों है। बहस बढ़ी और अचानक अंशू ने डंडे से बुजुर्ग के सिर पर जोरदार वार कर दिया।

गंभीर रूप से घायल काशीशंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि काशीशंकर ने अपने घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से कैमरा लगाया था, जो सामान्य रूप से सड़क की ओर था। लेकिन आरोपी को यह बात नागवार गुज़री और उसने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी की तलाश शुरू की। थाना जहानाबाद पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी अंशू अवस्थी को कालपी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी अंशू पर पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और गुण्डा एक्ट शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम की सराहना की और 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

लखीमपुर खीरी में बाढ़ का खतरा: शारदा नदी का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंचा, ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 29 June 2025, 2:55 PM IST