

अलीगढ़ में बिजली कटौती से परेशान आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर कई मांगे रखी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आप का धरना प्रदर्शन
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, जिसमें बिजली कटौती और महंगी बिजली दरों के खिलाफ नारेबाजी की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के आवाह्न के बाद किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की ये बड़ी मांग
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती के कारण आम लोगों को हो रही परेशानियों को उजागर किया। साथ ही पार्टी नेताओं ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाई और सरकार से दरें कम करने की मांग की। वहीं कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई और विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधा।
प्रदर्शन में शामिल थे ये लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वंश राज दुबे शामिल हुए। गौरतलब है कि अलीगढ़ में बिजली संकट गहराया हुआ है।
52 अभियंताओं को जारी किया नोटिस
हाल ही में बिजली विभाग ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। मुख्य अभियंता एके वर्मा ने 52 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गाजियाबाद में भी आप पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बिजली के बढ़े हुए दामों और बार-बार होने वाली बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली दरों में की गई वृद्धि को तत्काल वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि बढ़े हुए बिजली बिलों ने आम जनता की आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि न केवल बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि की गई है, बल्कि बार-बार होने वाली बिजली कटौती ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।