

फतेहपुर नया डेरा मुसतौर गांव में रक्षाबंधन के दिन एक हादसा सामने आया। शनिवार सुबह 7:30 बजे कजेलिया बहाने यमुना नदी किनारे गईं दो सगी बहनें तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गईं। यह घटना पूरे गांव और परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बन गई। जहां एक ओर लोग भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मना रहे थे, वहीं नया डेरा मुसतौर गांव में मातम छा गया।
नदी में डूबी दो बहनें
Fatehpur: फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के नया डेरा मुसतौर गांव में रक्षाबंधन के दिन एक हृदयविदारक हादसा सामने आया। शनिवार सुबह 7:30 बजे कजेलिया बहाने यमुना नदी किनारे गईं दो सगी बहनें तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गईं। यह घटना पूरे गांव और परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बन गई।
जानकारी के अनुसार, विवाहित अंजली अपनी 17 वर्षीय छोटी बहन सोनी के साथ रक्षाबंधन पर्व पर यमुना नदी किनारे कजेलिया बहाने गई थी। इस दौरान दोनों बहनें अचानक पानी के तेज बहाव में फंस गईं और देखते ही देखते गहरे पानी में बह गईं। नदी किनारे मौजूद लोगों ने उनकी चीख-पुकार सुनी, लेकिन जब तक वे मदद के लिए पहुंचे, तब तक दोनों पानी में समा चुकी थीं।
परिवार के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम और पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुटी हुई है।
बड़े भाई रामजी ने बताया कि उनके परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं। डूबी हुई अंजली की शादी हरवंशपुर गांव में दिलीप के साथ हुई थी। सबसे छोटी बहन पिंकी है, जबकि भाइयों में शिवम और टिंकू शामिल हैं। इस हादसे के बाद मां आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हुई इस त्रासदी ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। जहां एक ओर लोग भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मना रहे थे, वहीं नया डेरा मुसतौर गांव में मातम छा गया।