रक्षाबंधन पर फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, यमुना नदी में डूबी दो सगी बहनें
फतेहपुर नया डेरा मुसतौर गांव में रक्षाबंधन के दिन एक हादसा सामने आया। शनिवार सुबह 7:30 बजे कजेलिया बहाने यमुना नदी किनारे गईं दो सगी बहनें तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गईं। यह घटना पूरे गांव और परिवार के लिए गहरे सदमे का कारण बन गई। जहां एक ओर लोग भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार मना रहे थे, वहीं नया डेरा मुसतौर गांव में मातम छा गया।