

यूपी के बलिया में गुरुवार को दो सगी बहनें हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के नरही थाना क्षेत्र के लखनुआ मोड़ के पास गुरुवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बहनों को जिला अस्पताल ले जाते समय एक बहन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी बहन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा नरही थाना क्षेत्र के लखनुआ मोड़ पर हुआ। मृतक की पहचान पूजा (28) के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर जिले के थाना सिकरौली के रेका गांव निवासी पूजा 28 वर्ष एवं आरती 26 वर्ष पुत्रीगण प्रद्युम्मन उपाध्याय चितबड़ागांव स्थित महाविद्यालय से बीए का प्रवेश पत्र लेकर वापस गांव जा रही थी। जैसे ही वह नरही थाना क्षेत्र के लखनुआ मोड़ पर पहुंची कि बलिया से भरौली की जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोग घायलों को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में पूजा की मौत हो गई। जबकि आरती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: