हिंदी
जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना राजघाट पुलिस ने एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
5 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
Gorakhpur: जनपद में संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत थाना राजघाट पुलिस ने एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश करते हुए कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस गिरोह में शामिल कुल पांच अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खाते तैयार कर दूसरों की जमीन को अपनी निजी संपत्ति दर्शाकर उसका विक्रय करते थे। इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य अवैध रूप से धन और संपत्ति अर्जित करना था।
गिरोह का सरगना प्रवीण कुमार जायसवाल (निवासी ठठराई, मेहदावल, जनपद संतकबीर नगर) है, जिसके साथ सतीशचन्द्र सिंह, प्रणय श्रीवास्तव, पवन कुमार शुक्ला और विनोद पाण्डेय सक्रिय रूप से शामिल पाए गए। पुलिस के अनुसार, इन अभियुक्तों की गतिविधियों से लोक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी और क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल बन रहा था।
जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर थाना राजघाट में मु0अ0सं0 254/2025 के तहत धारा 2(ख)(I)/3(1) गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह के सरगना प्रवीण कुमार जायसवाल के विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी, कूटरचना, आपराधिक विश्वासघात और आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।
अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध भी बीएनएस की गंभीर धाराओं में पूर्व से मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्य सामान्य जनमानस में डर का वातावरण बनाकर खुलेआम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
Mainpuri News: बिना जांच काटे गए वोट? बीएलओ पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और जमीन माफियाओं के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई को जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।