ओटीटी की दुनिया में पंकज त्रिपाठी का दबदबा, ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ बनी साल की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बनी। ऑरमैक्स रिपोर्ट के मुताबिक इसे 38.8 मिलियन व्यूज मिले। सीरीज ने ‘द फैमिली मैन’, ‘पाताल लोक’ और ‘पंचायत’ जैसे हिट शोज को पीछे छोड़ दिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 December 2025, 6:56 PM IST
google-preferred
1 / 9 \"Zoom\"इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देखने को मिला। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर नई वेब सीरीज रिलीज हुईं और कई लोकप्रिय शोज के नए सीजन भी आए। जहां एक ओर दर्शकों के पास विकल्पों की भरमार रही, वहीं दूसरी ओर कुछ ही शोज ऐसे रहे जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की। इस दौड़ में एक नाम सबसे आगे निकलकर सामने आया-पंकज त्रिपाठी।
2 / 9 \"Zoom\"ओटीटी इंडस्ट्री में अपने सशक्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ ने इस साल इतिहास रच दिया। ऑरमैक्स मीडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सीरीज 15 से 21 दिसंबर के बीच भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्ट्रीमिंग ओरिजिनल बनी। इस दौरान इसे कुल 38.8 मिलियन व्यूज मिले, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है।
3 / 9 \"Zoom\"ऑरमैक्स की टॉप 10 स्ट्रीमिंग ओरिजिनल की लिस्ट में ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ ने पहला स्थान हासिल किया है। यह सीरीज जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और दर्शकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। खास बात यह रही कि इस सीरीज ने मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और जितेंद्र कुमार जैसे बड़े सितारों की चर्चित सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया।
4 / 9 \"Zoom\"ऑरमैक्स की हाफ ईयरली रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अब तक सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओटीटी शोज की सूची में दूसरे स्थान पर बॉबी देओल की ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ रही, जिसे 35.3 मिलियन व्यूज मिले। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई और पहले से ही अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में थी।
5 / 9 \"Zoom\"तीसरे नंबर पर केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स 2’ रही, जिसे 27.6 मिलियन व्यूज मिले। यह सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और देशभक्ति व जासूसी के मिश्रण के कारण दर्शकों को खूब पसंद आई।
6 / 9 \"Zoom\"चौथे स्थान पर जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत सीजन 4’ रही, जिसे 23.8 मिलियन व्यूज मिले। ग्रामीण पृष्ठभूमि और सरल कहानी के कारण पंचायत एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही।
7 / 9 \"Zoom\"मनोज बाजपेयी की चर्चित सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ को इस बार पांचवां स्थान मिला। इसे कुल 22.5 मिलियन व्यूज मिले। हालांकि सीरीज की लोकप्रियता बरकरार रही, लेकिन यह टॉप पोजिशन हासिल करने से चूक गई।
8 / 9 \"Zoom\"विशेषज्ञों का मानना है कि ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसकी मजबूत कहानी, दमदार पटकथा और पंकज त्रिपाठी का सहज लेकिन प्रभावशाली अभिनय है। कोर्टरूम ड्रामा के साथ सामाजिक मुद्दों को जिस तरह पेश किया गया, उसने दर्शकों को बांधे रखा।
9 / 9 \"Zoom\"ओटीटी की दुनिया में पंकज त्रिपाठी का दबदबा

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 6:56 PM IST

Related News

No related posts found.