चारपाई के पास जल रही आग बनी काल, सोनभद्र में सोते युवक के साथ दर्दनाक हादसा

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के चैना टोला गांव में ठंड से बचने के लिए जलाया गया अलाव जानलेवा साबित हुआ। सोमवार–मंगलवार रात चारपाई के पास आग से 60 वर्षीय बलिश्याम बैगा की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में पत्नी बबनी मामूली रूप से झुलस गईं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 December 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के चैना टोला गांव में ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव ने एक अधेड़ व्यक्ति की जान ले ली। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुई इस दर्दनाक घटना में 60 वर्षीय बलिश्याम बैगा की आग की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के प्रयास में उनकी पत्नी बबनी मामूली रूप से झुलस गईं।

बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे बलिश्याम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिश्याम बैगा रोज की तरह सोमवार रात अपने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। ठंड अधिक होने के कारण उन्होंने चारपाई के पास आग जला रखी थी, ताकि सर्दी से बचाव हो सके। देर रात अचानक आग की एक चिंगारी उनके बिस्तर पर जा गिरी, जिससे देखते ही देखते चारपाई में आग लग गई।

Sonbhadra News: मारकुंडी घाटी फिर बनी हादसों का हॉटस्पॉट, पहाड़ी से टकराया परचून लदा ट्रक

गहरी नींद बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि बलिश्याम गहरी नींद में थे, जिसके कारण उन्हें समय रहते आग लगने का एहसास नहीं हुआ। आग तेजी से फैल गई और बलिश्याम चारपाई समेत उसकी चपेट में आ गए। जब तक उन्हें संभलने का मौका मिलता, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और वह बुरी तरह झुलस गए।

पत्नी ने बचाने की कोशिश में उठाया जोखिम

आग की लपटें देखकर बलिश्याम की पत्नी बबनी की नींद खुली। उन्होंने शोर मचाया और पति को बचाने के लिए आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान बबनी भी आग की चपेट में आ गईं और मामूली रूप से झुलस गईं। हालांकि उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बलिश्याम की मौके पर ही मौत हो गई।

Sonbhadra News: सोन पम्प नहर में मिला वृद्ध का शव, एक दिन से थे लापता; इलाके में मचा हड़कंप

घटना से गांव में मचा हड़कंप

घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया और तुरंत चोपन थाना पुलिस को सूचना दी। घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

मंगलवार सुबह चोपन थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई पूरी कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Sonbhadra News: खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने किया बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र का दौरा, विकास को लेकर बनाई नई रणनीति

ठंड में अलाव से बरतें सावधानी

यह घटना ठंड के मौसम में आग जलाकर सोने के खतरे को उजागर करती है। प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार अपील कर रहे हैं कि अलाव जलाते समय सावधानी बरती जाए, ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसों से बचा जा सके।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 16 December 2025, 5:59 PM IST