32 साल के प्रेमी के साथ भागी 52 साल की महिला…नौ बच्चों का नहीं आया खयाल, गिड़गिड़ाता रहा पति

बदायूं के एक गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां 52 वर्षीय महिला अपने 32 वर्षीय प्रेमी के साथ भाग गई। पीछे छूट गया पति ओमपाल, जिसने 32 साल तक परिवार को पालने के लिए खून-पसीना एक किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 September 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

Budaun: प्यार न उम्र देखता है, न रिश्ता... और जब दिल किसी के लिए धड़कने लगे तो कभी-कभी मां भी मां नहीं रह जाती। बदायूं जिले के खेड़ा जलालपुर गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

32 साल के प्रेमी संग फरार

दरअसल, बदायूं जिले की 52 वर्षीय नीलम, जो नौ बच्चों की मां है और जिसकी 32 साल से शादीशुदा जिंदगी थी, वे अपने 32 वर्षीय प्रेमी पप्पू यादव के साथ घर छोड़कर भाग गई। यही नहीं, वह अपने साथ सबसे छोटी बेटी अंजलि, 3.5 बीघा जमीन के कागजात, 4 लाख के गहने और 50 हजार रुपये नकद भी ले गई।

परिवार की बुनियाद हिली

जानकारी के अनुसार, नीलम के पति ओमपाल दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहे थे। घर पर नीलम बच्चों के साथ रहती थीं। ओमपाल और नीलम के नौ बच्चे हैं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। ओमपाल ने अपने जीवन की पूरी कमाई से पत्नी के नाम जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत आज 15-18 लाख रुपये है।

Kaushambi News: पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने पुलिस लाइन परेड की ली सलामी, दिए ये निर्देश

पहले भी भाग चुकी है निलम

बताया जाता है कि 22 जून 2025 को नीलम ने बच्चों से कहा कि वह गंगा में कूदने जा रही है। जिसके बाद छोटी बेटी ने पिता को फोन किया। ओमपाल तुरंत दिल्ली से लौटे और नीलम की तलाश शुरू कर दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि नीलम पप्पू के साथ कासगंज के एक गांव में रह रही थी। पुलिस ने उन्हें बरामद कर वापस घर भेजा और नीलम ने वादा किया कि वह अब ऐसी गलती नहीं करेगी।

Neelam

नीलम

लेकिन फिर दोहराया वही कदम

इसके बाद, 2 सितंबर को नीलम दोबारा भाग गई। इस बार अपनी 10 वर्षीय बेटी अंजलि को भी साथ लेकर। ओमपाल का कहना है कि वह सदमे में हैं। इस बार उन्होंने प्रेमी पप्पू और उसके भाई वीरेंद्र के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। 10 सितंबर को नीलम खुद थाने पहुंची, जहां पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया।

मामले में कोर्ट का फैसला

कोर्ट में नीलम ने साफ कह दिया कि वह अपनी मर्जी से पप्पू के साथ रहना चाहती है। अदालत ने उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए उसे प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। ओमपाल ने कोर्ट में आखिरी बार पत्नी से बात करने की गुहार लगाई। उन्होंने समझाया, “जो हुआ उसे भूल जाओ, घर चलो। बच्चा और बाकी सब वापस आ जाएगा।” लेकिन नीलम का दिल नहीं पसीजा।

कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज भर्ती में अनियमितताओं के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने दिया ज्ञापन, जानें पूरी खबर

ओमपाल का छलका दर्द

ओमपाल का कहना है कि उन्होंने पत्नी के लिए जमीन खरीदी, परिवार बसाया, बच्चों को पढ़ाया-लिखाया। लेकिन अब सब कुछ बिखर गया है। "मेरी बेटी और जमीन भी वो ले गई। ऐसी महिला के पास मेरी बच्ची कैसे सुरक्षित रह सकती है? मैं चाहता हूं कि मुझे मेरी बेटी और जमीन वापस दिलाई जाए।"

गांव में उठी चर्चा

गांव वाले भी इस घटना से हैरान हैं। एक ग्रामीण ने कहा, “नीलम हमेशा शांत और घरेलू महिला लगती थी, किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसा करेगी।” वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पप्पू पहले से ही नीलम के संपर्क में था और पूरे घटनाक्रम को पहले से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 12 September 2025, 4:29 PM IST