

कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन कौशाम्बी में आयोजित परेड की सलामी ली। निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित इस परेड में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ प्रशिक्षु आरक्षी भी शामिल हुए।
पुलिस लाइन परेड की ली सलामी
Kaushambi News: कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन कौशाम्बी में आयोजित परेड की सलामी ली। निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित इस परेड में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ प्रशिक्षु आरक्षी भी शामिल हुए। एसपी राजेश कुमार ने टोलीवार परेड का निरीक्षण कर उपस्थित जवानों के टर्नआउट का बारीकी से अवलोकन किया तथा सभी को अनुशासन और कर्तव्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा
परेड के दौरान पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों को दौड़ एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर गार्ड की सलामी ली और गार्ड रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गार्ड की स्मार्टनेस, अनुशासन और गार्ड रूम में साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही भविष्य में भी उच्च स्तर की अनुशासनात्मक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
पुलिस बैरकों का निरीक्षण
परेड के उपरांत एसपी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित आरटीसी बैरकों, प्रशिक्षण कक्ष, विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय और पुलिस बैरकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शाखाओं में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा अनुशासन को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए।
पुलिस बल की छवि जनता की नजरों में...
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी व पुलिस लाइन मेस में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई का भी जायजा लिया। उन्होंने खाना बनाने वाले कर्मचारियों को स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि पुलिसकर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों को स्वस्थ और पोषक भोजन उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जवानों को अनुशासन और दायित्वों के पालन की प्रेरणा देते हुए कहा कि पुलिस बल की छवि जनता की नजरों में अनुशासन, स्वच्छता और ईमानदारी से ही सुदृढ़ होती है।
कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज भर्ती में अनियमितताओं के खिलाफ बेरोजगार युवाओं ने दिया ज्ञापन, जानें पूरी खबर