

कौशाम्बी में हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में जिले के बेरोजगार युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधा संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह को सौंपा
बेरोजगार युवाओं ने दिया ज्ञापन
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में जिले के बेरोजगार युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीधा संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। यह ज्ञापन कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में पाई गई कई अनियमितताओं और परेशानियों को लेकर था। युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए जाने और समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
युवाओं को काफी परेशानियों का सामना
ज्ञापन में बताया गया कि भर्ती विज्ञापन प्रमुख अखबारों में प्रकाशित नहीं होने से ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों के योग्य अभ्यर्थी इस अवसर से वंचित रह गए। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन प्रणाली में तकनीकी खामियों के कारण डिजिटल डिवाइड का शिकार ग्रामीण युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, भर्ती के तहत रिक्त पदों की संख्या, आरक्षण नीति और योग्यता मानदंडों की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिससे अभ्यर्थियों में असमंजस बढ़ा।
UP News: रायबरेली में नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा व्यक्ति, जानें पूरी खबर
भर्ती की सभी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक
प्रदर्शन में शिवम पाण्डेय, हर्षित मिश्रा, दीपक मौर्या सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे और उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दिया। हिंदू रक्षा समिति ने मांग की है कि भविष्य में भर्ती विज्ञापन राष्ट्रीय-स्थानीय मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्म, पम्पलेट और रेडियो सहित कई माध्यमों से प्रचारित किए जाएं। साथ ही, ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था हो, अंतिम तिथि में वृद्धि की जाए और भर्ती की सभी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाए।
केवल बेरोजगारों को रोजगार
जिलाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी तथा योग्य युवाओं को आवेदन का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। युवाओं ने पारदर्शी प्रक्रिया की मांग करते हुए कहा कि इससे न केवल बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि मेडिकल कॉलेज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। जिला प्रशासन ने मामले को उच्च स्तर पर भेजने की बात कही है।
शादी की रस्मों के बीच आपस में भिड़ गए दूल्हा और दुल्हन, मामला सुन पकड़ लेंगे माथा