UP News: रायबरेली में नशे की हालत में ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा व्यक्ति, जानें पूरी खबर

रायबरेली की सड़क पर एक शख्स ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की है। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 12 September 2025, 1:28 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली की सड़क पर एक शख्स ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की है। मारपीट का यह वीडियो किसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी झलकारी बाई चौराहे पर एक शख्स की चौराहे पर तैनात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन से कहा सुनी हो गई। यह शख्स ई-रिक्शा पर जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा चालक को रोका और ट्रैफिक नियम का पालन करने को कहा । ई रिक्शे पर से यह व्यक्ति उतर के पुलिस कर्मियों के साथ बहसबाजी करने लगा। इस बीच मामला बढ़ गया और उसने मौके पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर से मारपीट शुरू कर दी। वह शख्स अन्य पुलिसकर्मी और होमगार्ड से भी भिड़ गया और हाथ पैर चलाते हुए मारपीट करने लगा। इस बीच अचानक से ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राम सजीवन नीचे गिर गए। जिससे उन्हें चोट भी आई। पुलिस ने इसके बाद उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।

Anupama Serial: अनुपमा में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, डांस कॉम्पिटिशन में बनेगी विनर, लेकिन परिवार में मचेगा हड़कंप

मारपीट करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में..

इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि मारपीट करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था। यह ई-रिक्शा से चौराहे पर आया हुआ था। इसके बाद उसकी पुलिस कर्मियों से कहा सुनी हो गई। अधिक ट्रैफिक की वजह से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा था जिसके कारण ई रिक्शा बैठा व्यक्ति पुलिस से बहस करने लगा। बहस मारपीट तक जा पहुंची। जांच में मालूम चला है कि व्यक्ति का नाम धीरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा सिंह पुत्र राजेन्द्र बहादुर सिंह निवासी कुचरिया थाना भदोखर है। पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की है।

मैनपुरी में न्याय की मांग को लेकर उबला आक्रोश: कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन, पुलिस से तीखा टकराव

 

Location :