Weather Updates: यूपी, बिहार, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में भी आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो )
भारी बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में भी आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, क्योंकि मौसम कार्यालय ने दिन में बाद में हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। 

यह भी पढ़ें:  Bollywood: हुमा कुरैशी की वेबसीरीज महारानी 2 का ट्रेलर रिलीज, जानिये खास बातें

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 84 प्रतिशत दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में हल्की बारिश के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बारिश के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर हुई बहाल
 

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। और साथ ही भारी बारिश की संभवना है। बिहार में मानसून की मजबूत स्थिति बने होने से अगले 24 घंटो में पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का संभावना जताई जा रही है। 

केरल में लगातर हो रही बारिश के बीच आईएमडी ने सात जिलों में आज एक दिन के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो अगस्त के लिए आठ, तीन अगस्त के लिए 12 और जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सीपीसीबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे "संतोषजनक" (64) श्रेणी में दर्ज किया गया था।

 










संबंधित समाचार