Amarnath Yatra: बारिश के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर हुई बहाल

जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एक दिन के लिए अस्थायी तौर पर स्थगित अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से पारंपरिक मार्ग पहलगाम और बालटाल से शुरू हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2022, 3:16 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एक दिन के लिए अस्थायी तौर पर स्थगित अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से पारंपरिक मार्ग पहलगाम और बालटाल से शुरू हो गयी।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  Bollywood: हुमा कुरैशी की वेबसीरीज महारानी 2 का ट्रेलर रिलीज, जानिये खास बातें

उन्होंने बताया कि मौसम साफ होने के साथ हीे तीर्थयात्रियों के नए जत्थों को पारंपरिक नुनवान-पहलगाम आधार शिविर और छोटे मार्ग बालटाल से दुमैल होते हुए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

पवित्र हिमालयी गुफा के दशनार्थ 105 महिलाओं, पांच साधु और पांच बच्चों सहित 633 तीर्थयात्रियों को दुमैल से आगे बढ़ने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावा 198 तीर्थयात्रियों को भी आज 11 बजे तक पूजा के लिए बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ के लिए रवाना किया गया। (वार्ता)