वायनाड या पारिवारिक सीट रायबरेली, किसे चुनेंगे राहुल गांधी? जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में केरल के वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से जीत दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किस सीट को चुनेंगे राहुल गांधी
किस सीट को चुनेंगे राहुल गांधी


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में रायबरेली और वायनाड से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी को कोई एक सीट छोड़नी होगी, क्योंकि एक सांसद लोकसभा में दो सीटों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता है। ऐसे में सबकी निगाहें कांग्रेस पर टिकी हैं। अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि राहुल गांधी कौन सी सीट छोड़ने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड संसदीय सीट, रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, प्रियंका गांधी वायनाड से लडे़ंगी चुनाव

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों पर जीत हासिल करने वाले राहुल गांधी इस बारे में तीन से चार दिनों में फैसला करेंगे। वरिष्ठ पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि किसी भी स्थिति में 17 जून से पहले फैसला लिया जाना चाहिए। क्योंकि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने वायनाड से दाखिल किया नामांकन, प्रियंका संग किया रोड शो

कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटें जीतने वाले राहुल गांधी ‘तीन से चार दिनों’ में यह फैसला करेंगे कि वह आगामी 18वीं लोकसभा में दोनों सीटों में से किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 










संबंधित समाचार