Viral Video: फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने मासूम को दी खौफनाक सजा...घटना का वीडिया वायरल

डीएन ब्यूरो

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नर्सरी मालिक ने एक छोटी सी गलती पर मासूम बच्चे को बांधकर चप्पलों से पीटा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने बच्चे को पीटा
फूल तोड़ने पर नर्सरी मालिक ने बच्चे को पीटा


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां नर्सरी मालिक ने फूल तोड़ने पर आठ साल के मासूम को जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, उमरसिया गांव में पुष्पांजलि नर्सरी के मालिक रोहित टंडन ने कांधरपुर निवासी पिंटू शर्मा के आठ साल के मासूम बेटे को बंधक बना रखा था। जानकारी के अनुसार, पिता पिंटू शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका आठ साल का बेटा मंगलवार सुबह से लापता हो गया है। वह उसकी तलाश कर रहे है। हालांकि, शाम को उन्हें पता लगा कि उनके बेटे को नर्सरी मालिक रोहित टंडन व उसके बेटे ने बंधक बना रखा है। जब वह पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा लकड़ी की बल्ली से रस्सी के सहारे बंधा है। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: बगिया से एक फूल तोड़ने की बेरहम ने दी मासूम को य़े सजा

जानकारी के अनुसार, जब पिंटू मौके पर पहुंचे तो देखा कि नर्सरी मालिक रोहित टंडन उसके बेटे को चप्पल से पीट रहा था। उसकी काफी देर से पिटाई कर रहा था। उसने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई तो नर्सरी मालिक बहस करने लगा और उसने आरोप लगाया कि आदर्श ने उसकी नर्सरी से गुलाब का फूल तोड़ा है। कहा-सुनी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। काफी बहस के बाद आरोपी ने बच्चे को छोड़ा।

काफी बहस के बाद आरोपी बच्चे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था तब पिंटू ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने समझा-बुझाकर बच्चे को छुड़वाया। हालांकि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | सांड के साथ हुआ अजीब वाकया, जबड़े में धंसा सिंग, SDM सदर पहुंचे मौके पर










संबंधित समाचार