हिंदी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़े और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में करोड़ों वोटों पर संकट मंडरा रहा है
संजय सिंह का बड़ा आरोप
Bareilly: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर बड़े और गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में करोड़ों वोटों पर संकट मंडरा रहा है और मतदाता सूची में सुनियोजित तरीके से भारी गड़बड़ियां की जा रही हैं।
सांसद संजय सिंह ने बताया कि इस “वोट डकैती” के खिलाफ आम आदमी पार्टी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक “वोट बचाओ-संविधान बचाओ पदयात्रा” का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। यह छह दिवसीय यात्रा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से निकाली जाएगी। इस दौरान पार्टी चार बड़ी जनसभाएं भी आयोजित करेगी, जिनमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है।
संजय सिंह ने मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सीट पर 70 हजार तक वोट काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे बिहार में 80 लाख वोट हटाए गए थे, ठीक उसी तरह अब उत्तर प्रदेश में भी “करोड़ों वोट हटाने की तैयारी” की जा रही है।
Bareilly News: बिजली बिल राहत योजना पर जागरूकता अभियान तेज; ग्रामीण क्षेत्रों में लगी चौपाल
उन्होंने बताया कि फिलहाल लखनऊ और जौनपुर जिलों में बड़ी गड़बड़ियां सामने आई हैं। लखनऊ में मेयर पर घरों का सामान जब्त करने का आरोप लगाया। जौनपुर में 20 वर्षों से रह रहे लोगों को ईरानी और बांग्लादेशी बताकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के नाम “अन-ट्रेसेबल लिस्ट” में डाले जा रहे हैं, उनके लिए दोबारा वोट बनवाना बेहद कठिन और खर्चीला होगा।
संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि वे 11 दिसंबर को इस पूरे मामले में एक बड़ा खुलासा करेंगे, जो “यूपी की राजनीति को हिला देगा”। उन्होंने आरोप लगाया कि “एसआईआर अभियान” के नाम पर आम मतदाताओं में भय पैदा किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर इसे यूपी में लागू नहीं होने देगी।
संजय सिंह ने बुलडोजर कार्रवाई को एक समुदाय विशेष के खिलाफ चलाए जाने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, सरकार राजनीतिक लाभ के लिए बुलडोजर को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है।उन्होंने कहा, “बुलडोजर न संविधान है, न सुप्रीम कोर्ट-इसे सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ चलाया जा रहा है।" उन्होंने साथ ही कहा कि बिहार में अब तक केवल 315 बांग्लादेशी मिले, फिर 80 लाख वोट क्यों काटे गए? उनके अनुसार, बिहार का चुनाव “हाईजैक” किया गया था और अब उसी प्रयोग को यूपी में दोहराया जा रहा है।
Bareilly News: बीएलओ ड्यूटी के दबाव में सहायक अध्यापक की मौत, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हमलों पर संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक हथकंडा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को लगातार “सबसे प्रदूषित क्षेत्र” बताना एक सुनियोजित अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वास्तविक मुद्दों से जनता को भटकाना है।
अंत में संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी संविधान बचाने, मतदाता सूची में धांधली रोकने और लोकतांत्रिक ढांचे की रक्षा के लिए प्रदेशभर में बड़े स्तर पर संघर्ष करेगी।