पुलिस सूरक्षा में चूक: पुलिसकर्मियों को चकमा देकर बदमाश फरार, विभाग में मचा हड़कंप

हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुंजा बहादुरपुर गांव में देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अंशुल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्थित कुंजा बहादुरपुर गांव में देर रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश अंशुल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। सुरक्षा में हुई चूकी की सूचना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चला दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार की देर रात भगवानपुर थाने की पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। इस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश हरचंदपुर कोतवाली मंगलौर निवासी अंशुल के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया। पुलिस ने अंशुल को गिरफ्तार कर लिया जबकि, उसका साथी शिवम मौके से फरार हो गया। 

बदमाश को अस्पताल में कराया था भर्ती
पुलिस अंशुल को लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में ले कर आई थी जहां उसे भर्ती कराया गया। बदमाश को जनरल वार्ड के एक प्राइवेट कमरे में भर्ती कराया गया था, जहां से वो मंगलवार की सुबह वार्ड की खिड़की से कूदकर भाग गया।

टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर भागा
जानकारी के अनुसार, अंशुल सुबह सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों से टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर शौचालय में गया था और वहीं से वो फरार हो गया। बदमाश के फरार होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सीआईयू की टीम का गठन कर तलाश तेज कर दी गई है।

जिलेभर में चलाया चेंकिंग अभियान
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार, बदमाश शौचालय जाने का बहाना बनाकर अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए जिलेभर में चेकिंग अभियान चला रही है। दरअसल, फरवरी माह में नन्हेड़ा गांव मं लूट की घटना हुई थी, जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी। इसी घटना के मामले में पुलिस ने बीती रात अंशुल को गिरफ्तार किया था। प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि अंशुल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Published :