उत्तराखंड में सर्दी का असर बढ़ा, नैनीताल में पाले की सफेद चादर जमी, बर्फबारी का इंतजार
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से दिन और रात दोनों समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि प्रदेशभर में अभी बारिश या पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य तौर पर तापमान में तेज गिरावट बारिश के बाद ही महसूस होती है।