लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा! पांच बच्चे गहरी खाई में गिरे; एक की मौत
लखीमपुर खीरी के राजामंडी गांव से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर पांच बच्चे गहरी खाई में गिर गए। घर वालों को रो-रो कर बुरा हाल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी क्षेत्र के राजामंडी गांव में मंगलवार शाम एक दुखद घटना घटी। सड़क निर्माण कार्य के दौरान पांच बच्चे गहरी खाई में गिरकर मिट्टी के नीचे दब गए। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार बच्चों को ग्रामीणों ने जिंदा बचा लिया, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
क्या है पूरा मामला?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मैलानी से टेढ़वा पुल तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा था, जिसमें ठेकेदार ने सड़क के किनारे करीब दस फीट गहरी खाई खोदी थी। राजामंडी के पास खेल रहे पांच बच्चे सचिन (पुत्र सूरज), सचिन (पुत्र रघुवीर), प्रेम (पुत्र सोनू), आर्यन (पुत्र छत्तीस) और निखिल (पुत्र भोला) अचानक मिट्टी गिरने से खाई में गिर गए और पूरी तरह दब गए।
यह भी पढ़ें |
Crime in Deoria: देवरिया में मानवता हुई शर्मसार, बीमार महिला के साथ दुराचार
बच्चे की मौत
बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग श्री किशन और अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सचिन (पुत्र सूरज) की मौत हो चुकी थी। सचिन की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां की हालत खराब हो गई और वह दहाड़ मारकर रोने लगी। परिवार की चीखें सुनकर पूरा गांव स्तब्ध रह गया।
पुलिस कार्रवाई के बिना अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में युवती की हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने; किया खौफनाक खुलासा, लेकिन नहीं मिला शव
घटना के बाद स्थानीय थाना प्रभारी एसओ निराला तिवारी ने बताया कि परिवार ने मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके बाद अगले ही दिन सचिन के परिवार ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।