डिंपल यादव ने BJP को घेरा, तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी पर पूछा सवाल- सरकार को इतनी देर क्यों लगी?

डीएन ब्यूरो

26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर हसन राणा को देर से दिल्ली लाने पर सपा सांसद डिंपल यादव ने सवाल खड़े किए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

सपा सांसद डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव


मैनपुरी: सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी के भोगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव करूआमई नगरिया में एक भागवत कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं उन्होंने पत्रकारों से बात की। मीडिया से बातचीत में डिंपल यादव ने आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में हुई देरी को लेकर सरकार पर भी सवाल खड़े किये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी के भोगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव करूआमई नगरिया में एक भागवत कार्यक्रम में शिरकत की।

 

उन्होंने मीडिया से बातचीत की और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, 26/11 हमले के आरोपी की वापसी, वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन और बीजेपी नेताओं के बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur: जौनपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने जानिये कैसे नये अंदाज में घेरा यूपी सरकार को

तहव्वुर हसन राणा की वापसी पर उठाए सवाल

सांसद डिंपल यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि, “तहव्वुर हसन राणा को दिल्ली लाया जा रहा है, यह अच्छी बात है लेकिन सवाल यह है कि इसमें 11 साल क्यों लग गए? लगातार इस मामले में देरी हो रही थी। जब देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला हो, तो इतने साल लगना कहीं न कहीं बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े करता है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि अब आरोपी को लाया जा रहा है तो देश को पूरी उम्मीद है कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वक्फ बोर्ड बिल संशोधन का विरोध 

वक्फ बोर्ड बिल संशोधन के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर डिंपल यादव ने कहा, “अगर प्रदर्शन संयम और शांतिपूर्वक हो रहा है तो सरकार को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। लेकिन सरकार हर बार जनता की आवाज को दबाने के लिए गलत एफआईआर दर्ज कराती है, लोगों को प्रताड़ित करती है और अब यही सिलसिला इस मुद्दे पर भी देखने को मिल रहा है।”

यह भी पढ़ें | UP News: यूपी वालों के लिए खुशखबरी! 30 जून तक घर बैठे कर सकेंगे ये काम

रेखा गुप्ता की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया

जब दिल्ली की बीजेपी नेता रेखा गुप्ता द्वारा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो डिंपल यादव ने कहा, “जो नेता खुद एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, वह दर्शाता है कि उनकी सोच और मानसिकता क्या है। यह निंदनीय है। जनता जिन्हें चुनकर सत्ता में लाती है, उनके लिए इस तरह की भाषा और व्यवहार अस्वीकार्य है। अगली बार उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए।”

"मनमानी से देश चलाना चाहते"

बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान पर बोलीं कि यह उनकी ‘वोकैबलरी’ का हिस्सा है। बीजेपी विधायक संगीत सोम द्वारा प्रोफेसर रामगोपाल यादव के लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भी डिंपल यादव ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “बीजेपी के नेताओं की भाषा में ही ‘पीटना’, ‘मारना’, ‘बुलडोजर चलाना’ जैसे शब्द शामिल हैं। ये लोग संविधान के मुताबिक देश नहीं चलाना चाहते, बल्कि अपनी मनमानी से देश चलाना चाहते हैं। ये सब उनकी वोकैबलरी का हिस्सा है, और यह दर्शाता है कि उनका नजरिया कितना अलोकतांत्रिक है।”










संबंधित समाचार