School Closed in UP: इस जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल क्यों हुए बंद, जानिए पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के इस जिले में किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

वाराणसी: जिला प्रशासन ने प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते जिले के समस्त स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और किसी हादसे की आशंका के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी किया है।

Caption

जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सोमवार से पांच फरवरी तक केवल शिक्षक और कर्मचारी स्कूल आएंगे। 

जिलाधिकारी के जारी निर्देशों के अनुसार राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय, यूपी बोर्ड, सीबीएससी व आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। 5 फरवरी तक इन स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। 

उन्होंने बताया कि कुंभनगरी से काशी आने वाले भक्तों के कारण शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन जा रही है। जाम से बचने के लिए यात्री गलियों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन यहां भी दिक्कतें शुरू हो गईं। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे देर से स्कूल पहुंच रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 27 January 2025, 9:27 AM IST