News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
नयी दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।
बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
1. राष्ट्रपति ने दी विधेयक को मंजूरी, 11,200 काश्तकारों को मिलेगा भूमि पर स्वामित्व का अधिकार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब के उस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें 4,000 एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा रखने वाले 11,200 से अधिक काश्तकारों को स्वामित्व का अधिकार देने का प्रावधान किया गया है।
2. आतिशी नयी शिक्षामंत्री, सौरभ भारद्वाज को मिला स्वास्थ्य विभाग
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई।
3. केंद्र सरकार ईडी का ‘इस्तेमाल’ कर रही है, हमने कुछ भी गलत नहीं किया: कविता
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का ‘इस्तेमाल’ कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में पिछले दरवाजे से दाखिल नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें |
Top News Headlines: पढ़िये मुख्य समाचारों का ये खास बुलेटिन, जानिये अब तक की बड़ी खबरें
4. मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का निधन
अपने चार दशक लंबे करियर में थिएटर, सिनेमा, टीवी और ओटीटी मंच पर अभिनय, निर्देशन, लेखक और बतौर निर्माता अपनी छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का बृहस्पतिवार को तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।
5. गया में मोर्टार नहीं दागा गया: सेना
बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में एक गोले (मोर्टार गोले) की चपेट में आकर हुई तीन ग्रामीणों की मौत पर सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया कि जिले के प्रशिक्षण रेंज में एक दिन पहले कोई गोला नहीं दागा गया था।
6. अमेरिकी खुफिया तंत्र ने पाकिस्तान और चीन के साथ भारत का तनाव बढ़ने की आशंका जतायी
अमेरिकी खुफिया तंत्र ने बुधवार को सांसदों से कहा कि उसे भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने तथा उनके बीच संघर्ष होने की आशंका है।
7. नेपाल में नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल राष्ट्रपति निर्वाचित हुए
नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार रामचंद्र पौडेल बृहस्पतिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं और वह देश के तीसरे राष्ट्रपति होंगे।
8. सेबी ने बकायेदारों के बारे में जानकारी देने पर इनाम की पेशकश की
शेयर बाजार नियामक सेबी ने बकायेदारों की संपत्तियों की जानकारी देने वाले मुखबिरों को 20 लाख रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें |
News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार
9. ख्वाजा का शतक, ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 255 रन
सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के नाबाद शतक और उनकी तीन अर्धशतकीय साझेदारियों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में चार विकेट पर 255 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।
10. रूस चाहता है चीन से सैन्य सहायता
फरवरी 2023 के अंत में बाइडेन प्रशासन द्वारा सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार चीन रूस को हथियार, गोला-बारूद और ड्रोन भेजने पर विचार कर रहा है।
11. पृथ्वी के आकार के एक ग्रह की खोज
ईस्ट लांसिंग (अमेरिका),(द कन्वरसेशन): नासा ने हाल ही में टीओआई-700 नामक एक तारे के रहने योग्य क्षेत्र में पृथ्वी के आकार के एक ग्रह की खोज की घोषणा की।