Paper Leak: परीक्षा से पहले इंटरनेट पर वायरल हुआ कक्षा 10 का प्रश्नपत्र, बंगाल में सामने आया हैरान करने वाला मामला

पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्रों की कथित तस्वीरें लीक हो गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 8:20 AM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर बंगाली और अंग्रेजी के बाद इतिहास के प्रश्नपत्रों की कथित तस्वीरें लीक हो गईं। एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बनने की चाह ने युवक को पहुंचाया

अधिकारी ने बताया कि तीन अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें अपने मोबाइल फोन में प्रश्नपत्रों की तस्वीरें लेते पकड़ा गया, जिसे उन्होंने परीक्षा शुरू होने के कुछ मिनट बाद व्हाट्सएप पर लीक कर दिया।

यह भी पढ़ें: टीएमसी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, केंद्र राजकोषीय संघीय आतंकवाद में है लिप्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में दो फरवरी से शुरू हुई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के कुल 14 अभ्यर्थियों को इसी तरह दंडित किया गया है, 12 अभ्यर्थियों को तीन फरवरी को अंग्रेजी के प्रश्नपत्र लीक करने के लिए और दो अभ्यर्थियों को दो फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से बंगाली के प्रश्नपत्र को लीक करने के लिए दंडित किया गया है।