टीएमसी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, केंद्र ‘राजकोषीय संघीय आतंकवाद’ में है लिप्त

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ”राजकोषीय संघीय आतंकवाद” में लिप्त है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 4:41 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह ''राजकोषीय संघीय आतंकवाद'' में लिप्त है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इन दावों को खारिज कर दिया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्रीय धन के लिए उपयोग प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र राज्य को निशाना बना रहा है, क्योंकि यहां भाजपा की विरोधी पार्टी की सरकार है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का ऐलान, बंगाल के 21 लाख मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करेगी राज्य सरकार

उन्होंने आरोप लगाया, ''यह राजकोषीय संघीय आतंकवाद है...यह और कुछ नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल को निशाना बनाने का भाजपा का एक और प्रयास है, क्योंकि वे (भाजपा) राजनीतिक रूप से टीएमसी से मुकाबला करने में विफल हो रहे हैं।''

टीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि 2011 में राज्य में टीएमसी के सत्ता में आने के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने में कोई कमी या कोताही नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: ममता ने फंड के बकाए को लेकर खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, रातभर धरने पर बैठीं 

उन्होंने कहा, “हम 2002-03 से 2010-11 की अवधि की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकते, जब राज्य में वाम मोर्चे की सरकार थी।”

सरकारी धन के उपयोग को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर भाजपा-टीएमसी में जारी वाकयुद्ध के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि यह रिपोर्ट 'झूठ से भरी' है। उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखा था।

भाजपा ने सीएजी रिपोर्ट का जिक्र करते हुए दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में लगभग दो लाख करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

Published : 
  • 4 February 2024, 4:41 PM IST

Advertisement
Advertisement