महराजगंज: सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बनने की चाह ने युवक को पहुंचाया जेल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और कुछ गलत करतूतों से वहां फैमस होना चाहते हैं, तो यह खबर आपको सावधान करने के लिया काफी है। महराजगंज के एक युवक को ऐसी ही करतूत बड़ी भारी पड़ी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2022, 5:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: देसी पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक की पिस्टल वाली फोटो वायरल होते ही पुलिस तत्काल मामले की जांच में जुटी। पुरंदरपुर पुलिस ने ऑपरेशन चीयर्स के तहत आरोपी युवक को अवैध देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ आयुध अधिनियम में कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया है। 

कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक युवक की पिस्टल के साथ वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वायरल फोटो पुलिस के हाथ भी लग गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। 

सोमवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर पुरंदरपुर पुलिस ने ऑपरेशन चीयर्स के तहत युवक को अवैध देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुरंदरपुर पुलिस गश्त के दौरान समरधीरा मदरसा चौराहे के पास युवक के पास देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्रवण पुत्र रामजीत प्रसाद निवासी लक्ष्मीपुर कैथवलिया, थाना कोल्हुई के रूप में की गई है। युवक के खिलाफ पुलिस ने 3/ 25 आयुध अधिनियम ते तहत मामला दर्ज कर उसेर जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सूर्यभान यादव, उप निरीक्षक विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल राणा प्रताप, रामप्रीत यादव मौजूद रहे।

Published :