UP Crime: सुल्तानपुर में रिश्तों का कत्ल! मामूली विवाद में भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, मची चीख पुकार

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सनसनीखेज घटना सामने आई हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 April 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

सुल्तानपुर: जनपद के धर्मदासपुर गांव में रविवार सुबह रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां एक सनकी युवक ने अपने मामा के बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणो ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धर्मदासपुर में बुआ के बेटे रजनू ने अपने मामा के बेटे गुलफान की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना सुबह के समय बाग में हुई, जहां गुलफाम बैठा हुआ था। ग्रामीणो के अनुसार, आरोपी रजनू कुल्हाड़ी हाथ में लेकर पहुंचा।

इस बीच गुलफान ने उसे टोका था। जिस पर रजनू ने विवाद खड़ा कर दिया। आपा खोए रजनू ने गुलफान के चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से भागने लगा।

ममेरे भाई की कर दी हत्या

घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी रजनू को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, थाना अध्यक्ष कूरेभार शारदेंदु दुबे और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी रजनू का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह एक साल पहले ही जेल से छूटकर आया था। उसने देवरिया में पुलिस टीम पर हमला बोला था।

मृतक गुलफान अपने पीछे पत्नी रूबी और एक साल के बच्चे को छोड़ गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धर्मदासपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Published : 
  • 6 April 2025, 3:00 PM IST

Advertisement
Advertisement