हिंदी
तेज रफ्तार गन्ने से लगी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो किशोरी को मारी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक किशोरी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर सकतपुर संपर्क मार्ग का है।
मौके पर पुलिस
Raebareli: रायबरेली तेज रफ्तार गन्ने से लगी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो किशोरी को मारी जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक किशोरी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत हो गई। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंतपुर सकतपुर संपर्क मार्ग का है। जहां मंगलवार को गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो किशोरी को जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे एक किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है।
पूरे पंडित मजरे गुमावां गांव निवासी सुरेश कुमार द्विवेदी की बेटी लक्ष्मी (लगभग 15 वर्ष) अपनी सहेली के यहां बर्थडे पार्टी में बसंतपुर सकतपुर जा रही थी। तभी सकतपुर से पोखरा चीनी मिल जा रहे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठी 12 वर्षीय सेजल पुत्री बृजेश कुमार उछलकर दूर जा गिरी, जिसे हल्की चोटें आईं। वहीं, बाइक चला रही लक्ष्मी ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
शिवगढ़ थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की