Kaushambi: जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी, फरवरी तक पूरा करने के निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज एन.आई.सी सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में विलम्ब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 January 2026, 4:56 PM IST
google-preferred

Kaushambi: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज एन.आई.सी सभागार में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों में विलम्ब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरवरी माह तक सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं।

नगर पालिका परिषद भरवारी में 31 कार्य लम्बित

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद भरवारी में 31 कार्यों के लंबित होने की जानकारी दी। उन्होंने अवर अभियंता को कार्य तेजी से पूर्ण कराने और अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर को प्रत्येक सप्ताह कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, शौचालय और टाइलिंग जैसी प्राथमिकताएँ निर्धारित कर आवश्यक कार्य प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराए जाएं।

जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल का इस्तीफा, जानिये कौन हैं अलबिंदर ढींडसा जो होंगे कंपनी के नये चीफ

चरवा एवं पश्चिम शरीरा के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

जिलाधिकारी ने चरवा एवं पश्चिम शरीरा में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रगति न होने और कार्यों में रूचि न लेने पर नाराजगी जताई। इसके चलते उन्होंने इन दोनों नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

वित्त आयोग, वंदन योजना, नगरोदय योजना और जल निकासी कार्य

डॉ. अमित पाल ने 15वॉ वित्त आयोग, वंदन योजना, नगरोदय योजना तथा सीवरेज एवं जल निकासी योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी नगरवार समीक्षा की। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराए जाएँ। साथ ही, निर्माण कार्यों का प्रभावी अनुश्रवण किया जाए, मौके पर भ्रमण किया जाए और लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

निर्देश निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा हेतु

जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरलॉकिंग कार्यों में स्ट्रेंथ की जांच आवश्यक है। नालियों के निर्माण में उपयुक्त स्थान पर ड्रेन कवर लगाए जाएँ ताकि सफाई कार्य आसानी से हो सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वेन्डिंग जोन बनाने के निर्देश भी दिए।

Barabanki News: बाराबंकी में टेंट व्यवसायी ने लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने पुनः स्पष्ट किया कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और अनुश्रवण के साथ संपन्न किए जाएँ, ताकि योजनाओं का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हो सके।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 21 January 2026, 4:56 PM IST

Advertisement
Advertisement