Deepinder Goyal Resigns: जोमैटो के CEO दीपेंद्र गोयल का इस्तीफा, जानिये कौन हैं अलबिंदर ढींडसा जो होंगे कंपनी के नये चीफ

जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल में बड़ा फेरबदल हुआ है। दीपिंदर गोयल ने ग्रुप सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा। उनकी जगह अब ब्‍ल‍िंक‍िट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 January 2026, 4:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटर्नल में बड़ा फेरबदल हुआ है। दीपिंदर गोयल ने ग्रुप सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 1 फरवरी, 2026 से प्रभावी होगा। उनकी जगह अब ब्‍ल‍िंक‍िट के सीईओ अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की कमान संभालेंगे।

शेयरहोल्डर की मंज़ूरी मिलने पर दीपिंदर गोयल ने पद छोड़ दिया है, और अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इटरनल ने Q3 रिजल्ट और ग्रुप सीईओ के पद से दीपिंदर गोयल के इस्तीफा देने की वजह बताई।

गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, 'हाल ही में मैं कुछ नए आइडियाज की ओर आकर्षित हुआ हूं। इनमें काफी ज्‍यादा जोखिम वाले एक्सप्लोरेशन और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटर्नल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है।'

अल्‍ब‍िंदर ढींडसा संभालेंगे कमान

गोयल ने बताया कि अब ऑपरेटिंग फैसले ढींडसा लेंगे। उन्होंने कहा, 'ग्रुप सीईओ के तौर पर वह रोजाना के काम, ऑपरेटिंग प्राथमिकताओं और बिजनेस फैसलों की जिम्‍मेदारी लेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि ब्लिंकिट की अधिग्रहण से लेकर ब्रेकइवन तक की यात्रा उन्होंने ही संभाली थी। वह ग्रुप सीईओ के तौर पर इटर्नल का नेतृत्व करने में 'पूरी तरह सक्षम' हैं।

इस्तीफे के पीछे की वजह

दीपेंद्र गोयल ने अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए शेयरधारकों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि उनका रुझान अब नए विचारों और प्रयोगों की ओर बढ़ रहा है, जिनमें जोखिम की मात्रा काफी अधिक है। गोयल ने कहा, "हाल ही में, मैंने खुद को नए विचारों के एक सेट की ओर आकर्षित पाया है जिसमें काफी उच्च-जोखिम वाले शोध और प्रयोग शामिल हैं। ये उस तरह के विचार हैं जिन्हें इटरनल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर बेहतर तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है"।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 4:49 PM IST

Advertisement
Advertisement