Raebareli News: छत पर गये मजदूर की दर्दनाक मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

रायबरेली में घर की छत पर से जा रही है हाईटेंशन तार में आये करंट की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में मंगलवार को छत के ऊपर काम कर रहे मजदूर करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय मजदूर की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना मंगलवार को थाना हरचंदपुर के रुस्तम खेड़ा माजरी शेखपुर समोधा की है। रुस्तम खेड़ा माजरी शेखपुर समोधा निवासी मजदूर अहरवादीन पुत्र भरोसे उम्र लगभग 40 वर्ष लखनऊ जनपद के माती ठकुराइन खेड़ा थाना बिजनौर में रहकर ठेकेदार की संरक्षण में कार्य करता था। अहरवादीन आज सुबह मजदूरी करते समय छत के ऊपर किसी काम से गया हुआ था। और बगल से गुजर रही हाई टेंशन लाइट के तार के करंट की चपेट में आ गया।  

वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में मजदूर एवं अन्य लोगों की सहायता से उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां स्थिति नाजुक होने के चलते डॉक्टर ने लखनऊ पीजीआई ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ली जाते समय मजदूर की रास्ते में मौत हो गई।

सूचना परिजनों को दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को बछरावां थाना क्षेत्र स्थित गांव रुस्तम खेड़ा लेकर पहुंच गए। जहां पर जनों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों ने ठेकेदार की लापरवाही के चलते मजदूर की मौत का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर पोस्टमार्टम करने की मांग की है।

मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, घटना में परिजनों के मुताबिक ठेकेदार के द्वारा घटना घटित होने के कई घंटे के बाद सूचना दी गई। जिसके चलते लापरवाही में मजदूर की मौत हो गई। 

स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। 

थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक के साथ दुर्घटना थाना क्षेत्र बिजनौर जनपद लखनऊ में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच पड़ताल की जाएगी।