

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में आज बुधवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद से पर्दा उठ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र को आखिरकार नया सीएम मिल गया है। महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कसमकस के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम से पर्दा उठ गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मोहर लगा दी। महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार महाराष्ट्र को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है।
बता दें कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर कसमकस का दौर चल रहा था। जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी महाराष्ट्र पहुंचे। पिछले 12 दिनों से फडणवीस का नाम सीएम की रेस में आगे चल रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें फडणवीस के नेतृत्व में जीत मिली है। वे राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया।
महाराष्ट्र में सरकार गठन की प्रक्रिया तेज
➡️देवेंद्र फडणवीस, एकनाश शिंदे और अजीत पवार मिले राज्यपाल से
➡️तीनों नेताओं ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा
➡️कल गुरूवार शाम को आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
➡️फडणवीस बोले- शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएं… pic.twitter.com/FWtiizVoLR— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 4, 2024
इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे।
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।