Maharajganj LIVE: भाजपा, संघ व हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं के मकानों-दुकानों पर मंडराया संकट

डीएन ब्यूरो

जिले के भाजपा, संघ और हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं और इनके परिवार वालों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस पार्टी की सरकार को बनाने के लिए उन्होंने अपना जीवन खपा दिया, उसी पार्टी के सांसद-विधायक संकट के समय उनका साथ छोड़ देंगे। हालत यह है कि NH-730 के निर्माण में सबसे बड़ा खतरा इन्हीं के सिर मंडरा रहा है। खास बात ये है कि ये सभी अपने जायज नंबरों पर काबिज हैं और ठेकेदार के गुर्गे.. गुंडागर्दी के दम पर इनके मकान-दुकान को बुलडोजर के तले रौंदने की धमकी दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो से विशेष रिपोर्ट..

नग्न तांडव के बाद जमींदोज इमारतों का हाल
नग्न तांडव के बाद जमींदोज इमारतों का हाल


महराजगंज: ब्रजेन्द्र त्रिपाठी, पवन सिंघानिया, चिंटू शुक्ला, रमाशंकर गुप्ता, नन्हे, सत्तन वर्मा,  मोहन गुप्ता, आशुतोष शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, रामसिंगार सिंह ये ऐसे नाम हैं जिन्होंने जिले में भाजपा, संघ व हिंदू युवा वाहिनी को मजबूत बनाने में अपना जीवन खपा किया। 

यह भी पढ़ें: प्राइवेट ठेकेदार कंपनी महाकालेश्वर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग

यह भी पढ़ें: महराजगंज LIVE: बिना लिखित नोटिस, बिना मुआवज़े के बुलडोज़र ने मचायी तबाही, हाइवे के नाम पर क़हर, ग़रीबों की नहीं है कोई सुनवाई

अब नगर का सीना चीर गुंडागर्दी के दम पर हाइवे का जो निर्माण हो रहा है इनमें इनके दुकान और मकान भी आ रहे हैं। ये सभी अपने नंबर की जमीनों पर काबिज हैं बावजूद इसके न तो लिखित नोटिस और न मुआवजा.. बस तोड़े जाओ.. जहां जैसे मर्जी.. तोड़े जाओ.. कोई अपनी जायज बात भी कहे तो उसे बुलडोजर के तले कुचल डालो।

यह भी पढ़ें: महराजगंज LIVE: कटर मशीन की बजाय पोकलैंड के इस्तेमाल से बर्बादी की कगार पर नगरवासी

यही नहीं व्यापारी परिवार सत्तारुढ़ भाजपा का परंपरागत वोटर हैं और नगर का सीना छलनी कर जो तबाही और बर्बादी की नयी इबारत लिखी जा रही है उसकी चपेट में सबसे अधिक तबाह हजारों व्यापारी परिवार हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj LIVE: महराजगंज के मुख्य चौराहे को पहचान नहीं पायेंगे आप, नगर पुलिस चौकी हुई जमींदोज़

यह भी पढ़ें: LIVE: नेशनल हाइवे के अधिशासी अभियंता मणिकांत अग्रवाल कह कुछ रहे हैं और हो कुछ रहा है?

कई का तो जीवन पूरी तरह तबाह हो गया बाकी जो बचे हैं वे अपनी बर्बादी को लेकर भयाक्रांत हैं। 

यह भी पढ़ें: सांसद पंकज चौधरी, विधायक जयमंगल कन्नौजिया मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारों से गूंजा महराजगंज

अब देखना होगा कि महराजगंज की बर्बादी कहां जाकर थमेगी?










संबंधित समाचार