

प्रापर्टी डील के नाम पर लाखों की ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी : बाराबंकी जिले में प्रॉपर्टी डील के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी पर भी गंभीर संलिप्तता का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला कोठी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी बबलू सोनी से जुड़ा है, जिसे फायर स्टेशन बाराबंकी में तैनात वरिष्ठ लिपिक कैलाश सिंह, प्रॉपर्टी डीलर योगेंद्र विक्रम सिंह, नदीम व दो अन्य ने मिलकर सफेदाबाद स्थित शालीमार पैराडाइज के पास 4250 वर्ग फीट जमीन दिखाई और सौदा तय कर लिया। जमीन का मूल रेट 2500 रुपये प्रति वर्ग फीट बताया गया, लेकिन तत्काल भुगतान का हवाला देकर 1625 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से 69 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।
बबलू के पास पूरी रकम न होने पर उसने अपने दोस्त प्रमोद सिंह को पार्टनर बनाकर कुल 39 लाख रुपये आरोपी पक्ष को दे दिए। इसमें से योगेंद्र ने 14 लाख रुपये किसान नूरुल हुदा और कलाम के खाते में जमा करा दिए, जबकि बाकी रकम कैलाश सिंह को उसके घर पर दे दी।
आरोप है कि कैलाश सिंह ने खुद ही लेन-देन की जिम्मेदारी ली और जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री कराने का आश्वासन दिया। लेकिन 10 महीने बीत जाने के बावजूद न तो रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस किए गए। अब आरोपी फोन भी नहीं उठा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।